पत्नी को विदा नहीं किया तो बिहार पुलिस के जवान ने खोया आपा, ससुर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
Friday, Jun 03, 2022-01:18 PM (IST)

मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले में कासिम बाजार थानाक्षेत्र के घोषी टोला में एक पुलिस जवान ने आपसी विवाद के दौरान अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी और बीच-बचाव करने आए साले को जख्मी कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी जवान सोनू वर्तमान में जमुई जिला में पदस्थापित है और वारदात के समय घोषी टोला स्थित अपने ससुराल में था। पुलिस जवान अपनी पत्नी को विदा कराने आया था, लेकिन ससुराल वालों ने मना कर दिया। इसी दौरान जवान ने आपा खो दिया और सर्विस रिवॉल्वर से ससुर गिरधर गुप्ता पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं बीच-बचाव करने आए अपने साला कृष्ण कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। साले का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। वारदात के बाद सोनू ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने सर्विस पिस्टल के साथ कासिम बाजार थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।