बिहार पुलिस को सुशांत के फ्लैट में साथ रहने वाले पिठानी की तलाश

Sunday, Aug 02, 2020-06:28 PM (IST)

 

पटनाः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस को बयान दर्ज करने के लिए अभिनेता के फ्लैट में साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी की तलाश है, लेकिन अब तक वह उनका पता नहीं लगा सकी है। यह जानकारी बिहार पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने रविवार को दी। पिठानी क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर के तौर पर काम करते हैं और सुशांत के साथ उनके फ्लैट में रहते थे।

पटना क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजय सिंह ने बताया कि बिहार पुलिस सिद्धार्थ पिठानी का बयान दर्ज करना चाहती है क्योंकि वह दिवंगत अभिनेता के साथ रहते थे। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ के साथ संपर्क करने की कोशिशें बेकार गई हैं। वह पुलिस के सामने नहीं आए हैं...अगर वह उपस्थित नहीं होते हैं तो नोटिस जारी किया जाएगा।

बता दें कि सिद्धार्थ ने दो दिन पहले मुंबई पुलिस को ई-मेल भेजकर आरोप लगाया था कि सुशांत का परिवार उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बना रहा है। सिद्धार्थ ने कहा कि उनके राजपूत के साथ पेशेवर संबंध थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static