बिहार पुलिस विभाग अब अधिकारियों से लेकर कर्मियों को कागजी आधार पर नहीं देगा अवकाश, करना होगा ऑनलाइन आवेदन
Wednesday, Jul 31, 2024-12:40 PM (IST)
पटनाः बिहार पुलिस विभाग के एक लाख पुलिसकर्मी और अधिकारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बिहार पुलिस विभाग में अब लीव मैनेजमेंट मॉड्यूल की व्यवस्था कर दी गई है। इसके तहत अब अधिकारियों से लेकर कर्मियों को कागजी आधार पर अवकाश की जगह ऑनलाइन छुट्टी मिलेगी।
HRMS के माध्यम से मिलेगा अवकाश
जानकारी के अनुसार, बिहार में अब पुलिस विभाग में 1 लाख से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अब कागजी आधार पर अवकाश का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बिहार पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए है कि बिहार पुलिसकर्मियों को 1 अगस्त से ह्यूमन रिर्सोसेज मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से छुट्टी का प्रावधान होगा। पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को एम्प्लॉय आईडी से लॉग इन कर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शुरुआत में यह व्यवस्था 10 दिनों तक ट्रायल के आधार पर लागू की जाएगी। वहीं 11 अगस्त से कागजी आधार पर अवकाश मान्य नहीं होंगे।
बता दें कि पुलिस महकमे में पारदर्शिता बढ़ाने एवं पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर निगरानी रखने के उद्देश्य से ऑनलाइन छुट्टी की व्यवस्था को लागू किया जा रहा है।