बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल का किया वितरण, जानिए अबतक कितनों को मिला लाभ

Monday, Jul 29, 2024-09:23 PM (IST)

Patna news: सोमवार को समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी के कर कमलो से मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण "छत्र" योजना अंतर्गत बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल का वितरण प्रखंड परिसर बख्तियारपुर में किया गयाl शिविर में 114 दिव्यांग जनों को बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराया गया। मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार समाज के वंचित और असहाय वर्गों की सभी जरूरतों के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से अब तक लगभग 16000 दिव्यांग जनों को बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाइकिल उपलब्ध करा दी गई है, जिसमें से 1460 केवल पटना में उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम का आयोजन प्रभाकर कुमार पटेल सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पटना द्वारा किया गयाl
PunjabKesari
शिविर में अन्य अतिथि के रूप में अनिरुद्ध यादव, विधायक बख्तियारपुर, तनय सुल्तानिया,  उप विकास आयुक्त, पटना शुभम कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़, गिरधारी लाल, आप्त सचिव मंत्री समाज कल्याण विभाग, उत्कर्ष कुमार मंत्री के आप्त सचिव, उदय कुमार झा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, स्नेहा, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पटना, जयमाला देवी, प्रमुख बख्तियारपुर प्रखंड, पवन कुमार, सभापति नगर परिषद बख्तियारपुर, अनु कुमारी, जिला प्रबंधक, बुनियाद उपस्थित थेl
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि बैटरी ऑपरेटर ट्राई साइकिल 60% से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्ति को शिक्षा एवं स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराया जाता हैl आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है l इसी कार्यक्रम में माननीय मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत वृद्ध जनों को चश्मा भी उपलब्ध कराया गयाl साथ ही मंत्री, समाज कल्याण द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना में स्वीकृत लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस योजना के तहत, अब तक 243 बच्चों को जोड़ा जा चुका है। यह योजना कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों को शिक्षा, पोषण, एवं चिकित्सा के लिये आर्थिक मदद प्रदान करती हैl इसमें कमजोर परिवारों के बच्चों को उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक परिवेश में रहने का अवसर प्रदान करती है, ताकि उनका विस्थापन रोका जा सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static