"डबल इंजन की सरकार में बिहार लिख रहा विकास की नई गाथा", भाजपा ने कहा- राज्य को मिल रही सौगात विशेष दर्जे से कम नहीं
Tuesday, Jan 21, 2025-04:32 PM (IST)
पटना: बिहार भारतीय जनता पाटी (भाजपा) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास की नयी गाथा लिख रहा है।
'बिहार को मिल रही सौगात अछ्वुत, अतुलनीय और विशेष दर्जे से कम नहीं'
मिश्रा ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार को मिल रही सौगात अछ्वुत, अतुलनीय और विशेष दर्जे से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राजधानी पटना में एक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण कराने और किशनगंज जिले में एक हाईवे का निर्माण कराने के लिए 2200 करोड़ रुपये की सौगात दी है। आमस- दरभंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत पटना जिले में रामनगर से कच्ची दरगाह तक एक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 1082.85 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। इसके साथ ही किशनगंज जिले में एनएच-27 और एनएच-237 ई को जोड़ने के लिए किशनगंज और बहादुरगंज खंड पर लगभग 25 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाइवे का निर्माण किया जाएगा।
'युवाओं को रोजी-रोजगार भी मिलेगा'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस परियोजना से लोगों को न सिर्फ आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि इससे प्रदेश का आर्थिक उन्नयन भी होगा। इससे युवाओं को रोजी-रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेवजह विशेष दर्जा का रट लगा रहे हैं, वैसे लोगों की आंखें अब खुल जानी चाहिए कि बिहार की समृद्धि केंद्र सरकार की प्राथमिकता है।