VIDEO: BSEB टॉपर्स को बिहार सरकार की बड़ी सौगात, फ्री में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी
Thursday, Jun 01, 2023-06:14 PM (IST)
पटना: BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि टॉपर्स के लिए इस वर्ष से मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए निशुल्क हॉस्टल दिया जाएगा। बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल और पटना कोलीजियट में रहने की व्यस्था की जाएगी। जून के पहले सप्ताह में आवेदन आवंटित किए जाएंगे और प्राप्त आवेदनों के आधार पर चयन किया जाएगा। साथ ही निशुल्क कोचिंग व्यवस्था भी की जाएगी।