VIDEO: बिहार सरकार बहुत जल्द बिजली के दाम बढ़ाने वाली है, देने होंगे 1500 रूपये: Chirag Paswan
Tuesday, Jan 31, 2023-12:30 PM (IST)
गया: लोजपा ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ( ChiragPaswan ) ने गया ( Gaya ) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ जनता को बेवकूफ बना रही है। कई वादे तो किए लेकिन एक ही वादा पूरा नहीं किया है। बिहार ( Bihar ) सरकार बहुत जल्द बिजली के दाम ( Electricity Bill ) बढ़ाने वाली है।