बिहार के लिए गौरव का दिनः पहली बार मिला राष्ट्रीय एमएसएमई अवॉर्ड्स 2022 का द्वितीय पुरस्कार

Thursday, Jun 30, 2022-06:27 PM (IST)

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों पहली बार बिहार को राष्ट्रीय एमएसएमई अवॉर्ड्स 2022 का द्वितीय पुरस्कार मिला है। यह अवार्ड बिहार और उद्योग विभाग की ओर से प्रधान सचिव संदीप पौंडरीक जी ने प्राप्त किया है। 

वहीं बिहार को एमएसएमई अवॉर्ड्स 2022 का द्वितीय पुरस्कार मिलने पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बधाई देते हुए कहा कि यह बिहार के लिए सम्मान की बात है। बिहारवासी के अथक प्रयास से यह सफलता मिली है। सरकार ने नई नीतिः बनाई है, जिसके तहत उद्योग लगाने वाले उद्यमी को विशेष सहायता प्लग एन्ड प्लेन योजना के तहत सहायता दी जा रही है। कुल 19 जगहों को चिन्हित किया गया है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मेगा टेक्सटाइल पार्क का भी निर्माण कराया जा रहा है। सरकार की यह कोशिश है कि सभी उधमी को सहायता दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static