बिहार में राज्यस्तरीय वासंतिक (रबी) कार्यशाला: 4000 किसान सलाहकारों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

Saturday, Oct 04, 2025-11:26 PM (IST)

पटना: बिहार के कृषि विभाग ने आज राज्यस्तरीय वासंतिक (रबी) कार्यशाला सह किसान सलाहकारों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम बापू सभागार, पटना में आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार, शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस कार्यक्रम में लगभग 4000 किसान सलाहकारों ने भाग लिया।

कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि किसान सलाहकार पंचायत स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, तकनीकी प्रसार और किसानों की आय वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान सलाहकार कृषि योजनाओं के जमीनी स्तर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने किसान सलाहकारों के मानदेय में वित्तीय वर्ष 2025-26 से 13,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये प्रति माह किए जाने की सराहना की। यह 8,000 रुपये की वृद्धि उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उपमुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि किसान सलाहकार किसानों और विभाग के बीच सेतु का काम कर रहे हैं। पंचायत स्तर पर उनकी सक्रिय भागीदारी से प्रगतिशील किसानों का नेटवर्क विकसित हो रहा है और उन्नत कृषि तकनीकों का प्रसार तेजी से हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा मानदेय वृद्धि और कार्यावधि विस्तार से किसान सलाहकारों का मनोबल बढ़ेगा और राज्य में कृषि के सतत विकास में उनका योगदान सुनिश्चित होगा।

कार्यक्रम में राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण मेहता, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने कहा कि किसान सलाहकार न केवल कृषि तकनीक का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि प्रशिक्षण उपरांत मानव संसाधन का उपयोग और कृषि ज्ञान आधारित रोजगार के सृजन में भी योगदान दे रहे हैं।

बिहार सरकार की यह पहल किसान सलाहकारों को सशक्त बनाने, कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को बढ़ावा देने और राज्य की कृषि प्रणाली को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static