Bihar Election 2025: "मुस्लिम वोट भी NDA के साथ", जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का बड़ा दावा

Wednesday, Nov 05, 2025-02:18 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के सर्वे पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा (Sanjay jha) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम बेहतर रिजल्ट देंगे। राज्य के मुस्लिम वोट भी एनडीए के साथ हैं।

"हम उससे बेहतर रिजल्ट देंगे"
दरअसल, बिहार चुनाव को लेकर तमाम एजेंसियों सर्वे कर रही हैं। सर्वे रिपोर्ट में NDA गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में सर्वे रिपोर्ट पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा (sanjay kumar jha) का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सर्वे में एनडीए को 140 से 160 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। लेकिन हम उससे बेहतर रिजल्ट देंगे। ’

झा ने कहा- ‘हम लोग अपने काम के दम पर लोगों के बीच जा रहे हैं, खोखले वादों पर नहीं। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हमें हमेशा मुस्लिमों के एक सेक्शन का वोट मिला है। इस बार उससे ज्यादा मुस्लिमों का वोट मिलेगा। अब वो लोग भी काम देख रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static