Bihar Election 2025: "RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM पद चोरी कर लिया...", आरा में विपक्ष पर बरसे PM मोदी
Sunday, Nov 02, 2025-05:27 PM (IST)
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आरा में एक चुनावी जनसभा (PM Modi Bihar Visit) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, RJD में घमासान मचा हुआ है... नामांकन वापस लेने से एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था, कांग्रेस नहीं चाहती थी कि CM पद पर RJD के नेता का नाम तय हो लेकिन RJD ने मौका छोड़ा नहीं। RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM पद चोरी कर लिया, घोषणा करवाकर रहे।"
जंगलराज के लोगों, मत भूलो यह पब्लिक है, यह...- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणापत्र है, दूसरी तरफ जंगलराज वाले हैं, उन्होंने अपने घोषणापत्र को झूठ, छल-कपट, लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला दस्तावेज बना दिया है। जंगलराज के लोगों, मत भूलो यह पब्लिक है, यह सब जानती है।" उन्होंने कहा कि आज दुनिया में मेक इन इंडिया को लेकर काफी उत्साह है। हमारा लक्ष्य बिहार को मेड इन इंडिया का केंद्र बनाना है। इसके लिए हम हजारों लघु और कुटीर उद्योगों के नेटवर्क को मजबूत करेंगे।"
बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा- PM Modi
पीएम मोदी ने कहा, "बिहार देश की सबसे बड़ी युवा आबादी वाले राज्यों में से एक है, इसलिए NDA बिहार में शिक्षा और कौशल पर बहुत जोर दे रहा है। हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा, बिहार का नाम करेगा। इसके लिए हमने आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने की घोषणा की है और यह सिर्फ घोषणा नहीं है, यह कैसे होगा, इसकी योजना भी जनता के सामने रखी गई है।"

