Bihar Idea Festival:बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के ज़िला स्तरीय अभियान का भव्य आगाज
Thursday, Jul 24, 2025-08:14 PM (IST)

पटना:राज्य में नवाचार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के तहत गुरूवार से पूरे राज्य में जिला स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत पश्चिम चंपारण, किशनगंज, बेगूसराय, सुपौल, नालंदा, रोहतास, वैशाली, भागलपुर और पटना में भव्य आयोजन हुए।
इन आयोजनों में छात्रों, किसानों, जीविका दीदियों, महिला समूहों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल पर अपने नवाचार आधारित विचार प्रस्तुत किए तथा कार्यक्रम स्थल पर आयोजित "आइडिया हैकथॉन" में भाग लेकर अपने विचारों को विशेषज्ञों से साझा किया।
राज्य के 4875 प्रतिभागियों ने लिया भाग
बिहार आइडिया फेस्टिवल उद्योग विभाग और योरस्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ-साथ जीविका के सहयोग से शुरू की गई एक अनूठी पहल है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं, छात्रों, स्वयं सहायता समूहों कारीगरों, किसान समेत अन्य ने 10 हजार 000 उद्यमशील विचारों को जमीनी स्तर सेखोजना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विभाग का लक्ष्य राज्य के उभरते उद्यमियों की पहचान करना, बाजार संपर्क स्थापित करना है। इस आयोजन के विजेताओं को स्टार्टअप बिहार नीति के तहत 10 लाख रुपये की सीड फंडिंग के लिए पिचिंग राउंड में वाइल्ड कार्ड अवसर प्राप्त होगा। उन्हें ट्रॉफी और स्टार्टअप बिहार नीति के तहत अन्य प्रोत्साहनों से भी सम्मानित किया जाएगा।