सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की मौजूदगी में BSCB–SBI Insurance Agreement, ग्राहकों को मिलेगा सुरक्षा कवच

Tuesday, Sep 09, 2025-07:25 PM (IST)

पटना:प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ० प्रेम कुमार की उपस्थिति में पटना में मंगलवार को बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि० (BSCB) द्वारा अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की बीमा सेवाएँ बैंक शाखा पर हीं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल के गई। इसके तहत भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) से निबंधन के उपरांत बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि० (BSCB) एवं SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि० (SBI GIC) के मध्य औपचारिक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये गये।

इस साझेदारी के माध्यम से अब बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि० (BSCB) अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ सामान्य बीमा की सम्पूर्ण सुविधाएँ भी उपलब्ध कराया जा सकेगा। अब ग्राहक बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि० (BSCB) के अपने निकटतम शाखा से "सुरक्षा कवच" के रूप में स्वास्थ्य, दुर्घटना, कृषि एवं अन्य सामान्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह पहल न केवल ग्रहकों और उनके परिवारों को सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि बैंक और ग्राहक के बीच विश्वास और संबंधों को और भी मजबूत बनाएगी।

इस अवसर पर मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार ने बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि० (BSCB) एवं SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि० (SBI GIC) के मध्य औपचारिक एग्रीमेंट हस्ताक्षर किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के इस ऐतिहासिक कदम से सहकारी बैंकिंग प्रणाली की साख और मजबूत होगी। किसानों, छोटे व्यापारियों और आम नागरिकों को अब बैंक शाखा में ही बीमा की सभी सेवाएँ सहज और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होंगी। यह पहल बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक वित्तीयसुरक्षा पहुँचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। सहकारिता विभाग की यह प्रतिबद्धता है कि प्रत्येक लाभुक को बैंकिंग और बीमा की सुविधाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हों, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ आधार मिल सके।"

बिहार राज्य सहकारी बैंक सदैव किसानों, कर्मचारियों, छोटे व्यवसायियों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सशक्त बनाने के लिए कार्यरत है। SBI General Insurance के साथ यह टाई अप इस दिशा में एक बड़ा कदम है, जो आने वाले समय में लाखों ग्राहकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल होगा। इस बीमा योजना के शुभारंभ से बैंक न केवल ग्राहकों को सुरक्षा की गारंटी प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें सामाजिक-आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प भी ले रहा है।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (BSCB) के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे के द्वारा की गई। कार्यक्रम में सचिव, सहकारिता विभाग,धर्मेन्द्र सिंह, निबंधक, सहयोग समितियाँ, अंशुल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक लि०, मनोज कुमार सिंह, SBI General Insurance के Executive Vice President एवं Business Head प्रिया कुमार तथा Head- Rural, Agriculture & Micro Insurance पीयूष कुमार सिंह सहित सहकारिता विभाग के अन्य पदाधिकारीगण तथा बैंक व बीमा कंपनी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, गोपालगंज, पाटलिपुत्रा एवं वैशाली के अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static