बिहार कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- जब देश में नफरत का बाजार सजा हो तो बापू सबसे ज्यादा प्रासंगिक

Tuesday, Oct 03, 2023-12:14 PM (IST)

पटना: बिहार कांग्रेस ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब देश में नफरत का बाजार सजा हो तो बापू सबसे ज्यादा प्रासंगिक हो जाते हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि महात्मा गांधी केवल राष्ट्रपिता नहीं थे बल्कि सत्य और अहिंसा के मानवीय रूप थे। 

"भाजपा गोडसे की विचारधारा में विश्वास करने वाली पार्टी"
डॉ. अखिलेश सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधा और कहा, ‘‘मुझे हैरत होती है कि जो व्यक्ति जीवन भर ‘रघुपति राघव राजा राम' गाता रहा हो और जिस ने ‘हे राम' बोलकर अंतिम सांस लिया हो उसके कातिल और उसके अनुयायी भला राम भक्त होने का दावा कैसे कर सकता है। यह एक भद्दा मजाक लगता है।'' उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राम के उपासक थे और नाथूराम गोडसे उनका हत्यारा, यह पूरा देश जानता है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नाथूराम गोडसे की विचारधारा में विश्वास करने वाली पार्टी है और जय श्रीराम का नारा लगाकर खुद को राम भक्त साबित करने में लगी रहती है। लेकिन, देश बहुरूपिया राम भक्त को पहचानता है।

इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विजय शंकर दूबे, अवधेश कुमार सिंह, वीणा शाही, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, डॉ. समीर कुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static