नीतीश सरकार में विभागों का बंटवारा आज ! सम्राट चौधरी ने सौंपी सूची; जानें किसे मिलेगा कौन-सा विभाग?

Friday, Nov 21, 2025-12:03 PM (IST)

Bihar Cabinet 2025: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार बनने के बाद सभी मंत्री अपने-अपने विभागों के इंतजार में हैं। ऐसे में खबर है कि शुक्रवार को नई कैबिनेट में विभागों का बंटवारा (division of departments) किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज सभी मंत्रियों को विभाग आवंटित करेंगे। 

सम्राट चौधरी विभागों की सूची लेकर पहुंचे CM हाउस 

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विभागों की सूची लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें बीजेपी कोटे के मंत्रियों के विभागों पर चर्चा हुई। 

कौन संभालेगा कौन-सा विभाग? 

सूत्रों के अनुसार, विभागों का बंटवारा इस तरह हो सकता है:

  • सीएम नीतीश कुमार- गृह विभाग (हमेशा की तरह मुख्यमंत्री गृह मंत्रालय अपने पास ही रख सकते हैं)
  • सम्राट चौधरी – वित्त मंत्रालय (पहले की तरह सम्राट चौधरी को वित्त विभाग मिलने की संभावना है)
  • श्रेयसी सिंह – खेल विभाग (इंटरनेशनल शूटर और पहली बार मंत्री बनीं श्रेयसी सिंह को खेल मंत्रालय दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।


जदयू मंत्रियों को मिल सकते हैं पुराने विभाग 
जदयू कोटे के मंत्रियों के पास पहले वाले विभाग ही रहने की उम्मीद है।

नई कैबिनेट की पहली बैठक आज

विभागों के औपचारिक बंटवारे के बाद नई कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बिहार की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र की तारीख तय की जा सकती है। साथ ही नई सरकार कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static