Bihar Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं की सेंट-अप परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें पूरा शेड्यूल

Saturday, Nov 01, 2025-08:18 PM (IST)

Bihar Board Exam 2025:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी को परखने के लिए Bihar Board Sent-Up Exam 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 12वीं की सेंट-अप परीक्षा 19 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा 19 से 22 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

 प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी घोषित

बिहार बोर्ड ने बताया कि 10वीं की प्रायोगिक परीक्षा 24 नवंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 27 से 29 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in
 पर जाकर पूरी डेटशीट डाउनलोड कर लें।

कौन दे सकता है सेंट-अप परीक्षा?

BSEB के दिशा-निर्देशों के अनुसार, केवल वही विद्यार्थी सेंट-अप परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिनकी उपस्थिति कम से कम 75% रही हो। वहीं, कंपार्टमेंटल, पूर्ववर्ती या सुधार श्रेणी के छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।

दो पाली में होगी परीक्षा

इस बार सेंट-अप परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा।

  • पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक

क्यों होती है सेंट-अप परीक्षा?

हर साल Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा सेंट-अप परीक्षा आयोजित की जाती है ताकि छात्रों की तैयारी का स्तर जांचा जा सके। इससे विद्यार्थियों को अपनी कमजोरियों को सुधारने का मौका मिलता है और वे मुख्य बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static