Bihar Assembly Election 2020: प्रथम चरण के लिए दाखिल नामांकन पत्रों में से 264 रद्द

10/10/2020 8:23:37 PM

पटना: बिहार में विधानसभा के प्रथम चरण में 71 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों में से 264 पर्चों को त्रुटिपूर्ण होने के कारण रद्द किए जाने से अब कुल 1090 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रथम चरण चुनाव के लिए 08 अक्टूबर तक कुल 1354 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि 09 अक्टूबर देर रात तक चली स्क्रूटनी में 264 त्रुटिपूर्ण नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया है। इस तरह 1090 उम्मीदवारों की नामजदगी का पर्चा सही पाया गया है। सिंह ने बताया कि प्रत्याशी 12 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि प्रथम चरण में 72 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 94 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कम से कम लोगों के संपर्क में आने का अभियान चलाया है। इसके तहत राष्ट्रीय एवं मान्यता प्राप्त दलों को आकाशवाणी और दूरदर्शन पर चुनाव प्रचार के लिए दिए जाने वाला समय बढ़ाकर 90 मिनट कर दिया गया है। राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए दूरदर्शन और आकाशवाणी पर कब-कब समय दिया जाएगा इसके लिए 12 अक्टूबर को शाम पांच बजे लॉटरी निकाली जाएगी।

प्रथम चरण में जिन 71 सीटों पर चुनाव होना है उनमें कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (सुरक्षित), बांका, कटोरिया (सु), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (सु), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बरहरा, आरा, अगियांव (सु), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, बरहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (सु), रामगढ़, मोहनिया (सु), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (सु), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुंबा (सु), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी (सु), बोधगया, गया शहर, टिकारी, बेलागंज, अत्री, वजीरगंज, रजौली (सु), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा (सु), जमुई, झाझा और चकाइ शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static