"रुपौली चुनाव तो हम लोग ही जीते रहे, इसमें कही कोई संशय नहीं", विजय चौधरी का बड़ा बयान

Tuesday, Jul 09, 2024-12:29 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। इस सीट पर जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल, राजद उम्मीदवार बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रुपौली उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रुपौली चुनाव तो हम लोग जीते रहे हैं, इसमें कही कोई संशय नहीं है।

'जनता दल (यू) या एनडीए के उम्मीदवार जीत रहे'
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि रुपौली चुनाव में आप देखें कि पूर्णिया लोकसभा से हमारे जदयू के उम्मीदवार भले ही पिछड़ गए, वह भी गफलत में पिछड़ गए। लेकिन उस गफलत की स्थिति में भी हम 25 हजार से अधिक मतों से रुपौली विधानसभा क्षेत्र में आगे थे। आज तो वह गफलत भी नहीं है। आज तो सीधी बात है, इसलिए वहां का चुनाव तो स्पष्ट है कि जनता दल (यू) या एनडीए के उम्मीदवार जीत रहे हैं।

नीट पेपर लीक मामले पर विजय चौधरी ने कही ये बात
नीट पेपर लीक मामले पर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि इसके लिए तो केंद्र सरकार ने कहा है कि वह सख्त कानून बनाने जा रही है और बिहार सरकार का भी मत है, मुख्यमंत्री का भी मानना है कि इसके खिलाफ सख्त कानून बनाया जाना चाहिए। क्योंकि इसमें जो मेधावी छात्र हैं, वह पीछे छूट जाते हैं और षडयंत्र करने वाले आगे बढ़ जाते हैं। यह निहायत ही गलत और गंदी बात है। इसको रोकने के लिए हर सूरत में उपाय करना ही पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static