ट्रेन हादसे पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'जानबूझकर रेल दुर्घटनाएं कराई जा रही'

Saturday, Oct 12, 2024-05:23 PM (IST)

पटनाः मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये दुर्घटनाएं इसलिए होती रहती हैं क्योंकि लोग पटरियों पर सामान रख देते हैं। दुर्घटनाएं जानबूझकर की जा रही हैं। रेल मंत्रालय इसकी जांच कर रहा है और कार्रवाई की जाएगी।

ललन सिंह ने विजयादशमी की दी बधाई
ललन सिंह ने विजयादशमी की बधाई दी और कहा कि विजयादशमी के अवसर पर हम प्रार्थना करते हैं कि बिहार में शांति और खुशहाली बनी रहे। बता दें कि तमिलनाडु के पोन्नेरी-कावरापेट्टई रेलवे स्टेशनों के बीच चेन्नई-गुडूर रेलखंड पर ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जबकि 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना उस वक्त हुई, जब एक्सप्रेस ट्रेन पोन्नेरी स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन के लूप लाइन में एंट्री करते ही चालक दल को जोरदार झटका लगा। इसके बाद उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टक्कर हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static