पशुपति पारस का बड़ा बयान- Chirag से तब तक गठबंधन नहीं, जब तक वे माफी ना मांग लें
Monday, Nov 14, 2022-05:08 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि 28 नवंबर को राष्ट्रीय लोजपा का स्थापना दिवस है। इस दौरान पटना के रविन्द्र भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं चिराग के साथ गठबंधन की बात पर पशुपति पारस ने कहा कि चिराग से तब तक गठबंधन नहीं, जब तक वे माफी ना मांग लें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चिराग पासवान एनडीए में आए, यह समय की मांग है। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजा एक नहीं होंगे लेकिन चिराग एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत है।वहीं पशुपति पारस ने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में एनडीए के उम्मीदवार के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी उम्मीदवार होगा, उसके लिए हम लोग प्रचार करेंगे।
वहीं पशुपति पारस ने कहा कि बिहार में लॉ ऑडर की स्थिति खराब है। जब से एनडीए से नीतीश कुमार अलग हुए हैं, पासवान जाति के लोगों में खासकर पदाधिकारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। पासवान जाति अधिकारियों का तबादला कर दिया जा रहा है। उनसे दुर्व्यवहार किया जा रहा है। आईएएस रैंक के अधिकारियों के साथ भी ऐसा हो रहा है।