नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूकः स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के दौरान मंच पर पहुंच गया युवक, मची अफरातफरी

Tuesday, Aug 15, 2023-11:38 AM (IST)

पटनाः एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, नीतीश कुमार जब स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कर भाषण दे रहे थे, तभी एक युवक काला कपड़ा पहनकर मुख्यमंत्री के समीप पहुंचने की कोशिश करता दिखा। हालांकि, सीएम की सुरक्षा में मौजूद कर्मियों ने उस युवक को नीतीश कुमार के पास जाने से रोक लिया और उसे वहां से दूर ले गए।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यह युवक अपनी मांगों को लेकर सीएम के स्टेज के पास जा रहा था। गनीमत रही कि नीतीश कुमार के पास पहुंचने के पहले ही युवक को सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया। इस दौरान युवक कुछ नारेबाजी करता रहा। बता दें कि पकड़े गए युवक से प्रशासन के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले की जांच में प्रशासन के अधिकारी जुट गए हैं। गौरतलब हो कि कल रात को जिलाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया था तब जिलाधिकारी ने कहा था सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर ली गई है, लेकिन आज सुबह ही मुख्यमंत्री तक एक युवक पहुंचने का प्रयास किया। यह सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है।

वहीं, राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। इसके लिए यहां 87 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारी तैनात थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static