VIDEO: Patna Police की बड़ी करवाई, बालू खनन करने वाले 54 अवैध कारोबारी व माफिया गिरफ्तार
Sunday, Aug 18, 2024-03:48 PM (IST)
पटना: पटना पुलिस(Patna) ने बड़ी करवाई की है। बता दें कि, बिहटा थाना क्षेत्र के सोन नदी दियारा में बालू के अवैध खनन माफिया पर सूचना के आलोक में बड़ी करवाई हुई है। मामले में कुल 54 लोग, 5 नाव सहित 5400 CFT बालू बरामद किया गया है।