फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस का 16 साल की उम्र में MMS हुआ था वायरल, करियर हो गया था बर्बाद
Monday, Dec 01, 2025-03:58 PM (IST)
Anara Gupta MMS Viral: भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की अभिनेत्रियां सोशल मीडिया पर खूब छा रही हैं। इनकी लोकप्रिय काफी बढ़ी रही है। भोजपुरी अभिनेत्रियों के पोस्ट को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, लेकिन इनके कुछ ऐसे फोटोज और वीडियोज वायरल हो जाते हैं, जिससे कई बार शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। इस लिस्ट में भोजपुरी सिनेमा में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अनारा गुप्ता भी शामिल हैं।
15 साल की उम्र में बनीं मिस जम्मू ।। Anara Gupta Viral MMS
अनारा का नाम उन अभिनेत्रियों में शामिल है जिन्होंने कम उम्र में ही शोहरत हासिल की और बाद में बड़े विवादों का सामना भी किया। अनारा गुप्ता ने सिर्फ 15 साल की उम्र में मिस जम्मू का खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग में रुचि रखने वाली अनारा ने शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर भोजपुरी, हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों का रुख किया।

MMS कांड, जिसने बदल दी जिंदगी ।। Viral MMS
साल 2004 अनारा की जिंदगी में तूफान लेकर आया। एक अश्लील वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद उनका नाम विवादों में घिर गया। वायरल वीडियो में दिखाई गई लड़की को अनारा बताया गया। इस मामले ने अनारा का करियर बर्बाद कर दिया। जम्मू पुलिस ने अनारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चार्जशीट में दावा किया गया कि उन्होंने वीडियो खुद शूट किया और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं। उस वक्त अनारा सिर्फ 16 साल की थीं।

फॉरेंसिक जांच में सच आया सामने
अनारा ने पुलिस के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उनसे दबाव में बयान लिया गया था। बाद में हैदराबाद फॉरेंसिक लैब की जांच में यह साबित हुआ कि वीडियो में दिख रही महिला अनारा नहीं थीं। इसके बाद NHRC ने मामले में दखल देते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार को उन्हें मानसिक यातना के लिए मुआवजा देने का आदेश दिया। हालांकि, साल 2006 में केस बंद हो गया, लेकिन इस विवाद ने अनारा के करियर को काफी नुकसान पहुंचाया।

फिल्म “मिस अनारा” में दिखाई अपनी कहानी
विवाद खत्म होने के बाद अनारा ने 2007 में फिल्म “मिस अनारा” के जरिए अपनी जिंदगी की कहानी पर्दे पर उतारी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी।

भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस
फिल्मी करियर बहुत लंबा नहीं रहा, लेकिन जो फिल्में कीं उनमें अनारा ने अपनी खास पहचान बनाई। वह एक समय भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस कही जाती थीं। अपने करियर में उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले।
यह भी पढ़ें- MMS Viral: अक्षरा सिंह सहित इन Bhojpuri हसीनाओं का MMS हुआ था वायरल, इंटरनेट पर मच गया था तहलका

