Bharat Bandh; हाजीपुर शहर में दिखा बंद का व्यापक असर, सड़कों पर आवागमन बाधित

Wednesday, Aug 21, 2024-10:32 AM (IST)

हाजीपुरः सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC, ST आरक्षण में क्रीमी लेयर एवं उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ अनुसूचित-जनजाति मोर्चे एवं भीम आर्मी द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। वहीं 21 अगस्त की सुबह से ही हाजीपुर शहर में  भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

भीम आर्मी ने किया राष्ट्रीय हाईवे जाम
बड़ी संख्या में भीम आर्मी के लोगों द्वारा सड़कों पर उतरकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। सैकड़ों कार्यकर्ता ने सुबह से ही आगजनी कर राष्ट्रीय हाईवे जाम कर दिया है। इसके अलावा हाजीपुर, जदुआ, भगवानपुर, बिदूपुर, महनार, देसरी, राजापाकर, इंडेस्टियल इलाका भी पूर्ण रूप से जाम कर दिया है, जिसके कारण बड़े-छोटे वाहन की लंबी कतार लग गई है।

PunjabKesari

भारत बंद के आह्वान को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन
वहीं भारत बंद के आह्वान पर वैशाली पुलिस प्रशासन भी सजग है। सभी चौक चौराहे पर यातायात व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं पर पैनी नजर रखी हुईं हैं और प्रशासन अलर्ट होकर पूरी मुस्तैदी से शांति व्यवस्था बनाए हुए हैं।  इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है।

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static