मुश्किल में फंसे RJD विधायक भाई वीरेंद्र, पोलिंग बूथ पर दारोगा को दी धमकी, दर्ज हुई FIR

Friday, Nov 07, 2025-10:37 AM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के पहले चरण के मतदान के दौरान मनेर विधानसभा क्षेत्र (Maner Assembly Constituency) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra)नए विवाद में फंस गये हैं।

आरोप है कि महिनावां स्थित हाई स्कूल पोलिंग बूथ (High School Polling Booth, Mahinawan) पर वोटिंग के समय एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) वृद्ध महिला की मदद कर रहे थे। इसी दौरान विधायक ने वहां पहुंचकर अधिकारी को धमकाया और उनके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल (Caste-based Remark) किया।

भाई वीरेंद्र पर मामला दर्ज

घटना की शिकायत पर पुलिस ने RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Registered) कर ली है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना बूथ संख्या 115 की है जहां मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था, लेकिन विधायक के पहुंचते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया।

वोटिंग के दौरान मचा हड़कंप

चश्मदीदों के मुताबिक, बूथ पर मौजूद अधिकारी एक वृद्ध मतदाता (Elderly Voter) को वोट डालने में मदद कर रहे थे। तभी विधायक ने आक्रोशित होकर अधिकारी को फटकार लगाई और उन्हें धमकी दी कि “तुम्हें दिखा दूंगा”। मामला बढ़ता देख वहां मौजूद मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों ने स्थिति संभाली।

पुलिस ने की कार्रवाई, जांच शुरू

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं। SDPO दानापुर (Danapur SDPO) ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद कानूनी प्रक्रिया (Legal Action) शुरू कर दी गई है और सबूतों की जांच चल रही है।

RJD खेमे में हलचल, विपक्ष हमलावर

भाई वीरेंद्र पर केस दर्ज होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इस घटना को RJD की गुंडागर्दी (Political Intimidation) करार दिया है, वहीं RJD समर्थकों का कहना है कि विधायक को राजनीतिक साजिश (Political Conspiracy) के तहत फंसाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static