VIDEO: भागलपुर के युवा का एथिकल हैकिंग में परचम! नासा, गूगल से लेकर बिहार सरकार तक, मयंक की प्रतिभा का डंका

Sunday, Dec 22, 2024-03:34 PM (IST)

भागलपुर: भागलपुर(Bhagalpur) का 20 वर्षीय मयंक कुमार(Mayank Kumar), जिसे लोग प्यार से 'मयंक साइबर वाला' कहते हैं। आज एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में बड़ा नाम बन चुका है। वह गूगल, नासा, और बिहार सरकार जैसी बड़ी संस्थाओं की वेबसाइट्स में सुरक्षा खामियां ढूंढकर न केवल अलर्ट करता है बल्कि उन्हें सुधारने में मदद भी करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static