भागलपुर में दर्दनाक हादसा: घर लौट रहे युवक को यूं खींच ले गई मौत, 16 दिन पहले हुई थी नीरज की शादी
Tuesday, Nov 25, 2025-01:04 PM (IST)
Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
16 दिन पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के गुदरी स्थान के पास की है। मृतक की पहचान भवानीपुर इलाके के मनोहरपुर गांव निवासी नीरज मिस्त्री (23) के रूप में हुई है। 16 दिन पहले उसकी शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि नीरज अपने दोस्त के साथ बाइक से नवगछिया गया था। वहां से लौटने के दौरान गुदरी स्थान के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल, उसका इलाज चल रहा है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

