भागलपुरः नदी पार करने के दौरान तेज बहाव की चपेट में आया होमगार्ड जवान, डूबने से हुई मौत

Thursday, Aug 26, 2021-05:56 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को चांदन नदी में डूबने से एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान परमानंद सिंह 50 वर्ष के रुप में हुई है जो जिले के शाहकुंड क्षेत्र के हाजीपुर गांव का रहने वाला था। हादसे के समय जवान बगल के जगदीशपुर अंचल कार्यालय में ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में सैदपुर गांव के निकट नदी पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गया।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से जवान के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static