छठ अर्घ्य से पहले भागलपुर में बड़ा हादसा, 4 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम ।। Bhagalpur Chhath accident
Monday, Oct 27, 2025-02:16 PM (IST)
Bhagalpur Chhath accident: छठ पूजा की तैयारी के बीच भागलपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां सोमवार सुबह चार बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। सभी बच्चे छठ घाट बनाने के बाद स्नान करने गए थे, तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एक-दूसरे को बचाने को दौरान हुआ हादसा
दरअसल, घटना नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव की है। बताया जा रहा है कि छठ घाट तैयार करने के बाद सभी बच्चे नदी में नहाने लगे। इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने की कोशिश में बाकी तीन बच्चे भी गहराई में चले गए और सभी की डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर इस्माइलपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया और इस्माइलपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। सभी बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच जारी है
मृत बच्चों की पहचान नवटोलिया निवासी प्रिंस कुमार (10 वर्ष), पिता मिथिलेश कुमार एवं नंदन कुमार (10 वर्ष) पिता किशोरी मंडल के रूप में हुई है। अन्य दो बच्चों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

