भागलपुरः तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे समेत 2 लोगों की मौत

Sunday, Jan 10, 2021-05:56 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि श्रीरामपुर गांव के पास शाहकुंड-अकबरनगर मार्ग पर शनिवार को ट्रैक्टर से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई।

मृतक की पहचान श्रीरामपुर गांववासी प्रवेश यादव के पुत्र गोलू कुमार (10) के रूप में हुई है। हादसे के समय वह सड़क पार कर रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि अकबरनगर बाजार में शनिवार को ही राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सुजीत पासवान (28) के रूप में हुई है और वह बाजार का ही रहनेवाला है। हादसे के बाद चालक गाड़ी सहित फरार हो गया है।

सूत्रों ने कहा कि इस हादसों के खिलाफ ग्रामीणों ने शवों को सड़कों पर रखकर आवागमन को घंटों बाधित किया। बाद में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म करवाया।स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static