बैंकों में 2 दिवसीय हड़ताल के कारण कामकाज ठप, सिर्फ समस्तीपुर में ही 1 हजार करोड़ का नुकसान

Thursday, Dec 16, 2021-04:18 PM (IST)

समस्तीपुरः यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बिहार के समस्तीपुर जिले में भी भारतीय स्टेट बैंक समेत विभिन्न बैकों के कर्मी एवं अधिकारी आज से दो दिवसीय हड़ताल के कारण बैंकों का कार्य बाधित हो गया है।

समस्तीपुर के विभिन्न इलाकों में कर्मियों ने बैंकों के निजीकरण के विरोध समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। ऑफ इंडिया बैंक रिटायर्ड फेडरेशन के जिला संयोजक सुधीर कुमार देव ने बताया कि बैंककर्मियों के हड़ताल का समस्तीपुर जिले मे व्यापक असर है और आज के हड़ताल के कारण सिर्फ समस्तीपुर में ही एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static