बेगूसराय: नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबा बैडमिंटन खिलाड़ी, मरने की आशंका
Sunday, Oct 18, 2020-04:30 PM (IST)

बेगसूरायः बिहार में बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय स्तर के एक बैडमिंटन खिलाड़ी के गंगा नदी में डूबकर मरने की आशंका है।
पुलिस ने बताया कि जिले के एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट गांव निवासी राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकाश कुमार बरियाही घाट पर गंगा नदी में स्नान कर रहे थे तभी गहरे पानी में डूब गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता बैडमिंटन खिलाड़ी की तलाश कर रही है।