VIDEO: ‘24 घंटे में लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी को खत्म कर दूंगा’, Pappu Yadav की खुली चुनौती
Monday, Oct 14, 2024-04:02 PM (IST)
पटनाः NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ( Baba Siddique Murder ) पर सांसद पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) ने दुख जताया है। पप्पू यादव ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया। अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा…


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            