महिला IPS की बेटी को बहला-फुसलाकर कुक ने की रेप की कोशिश, ऐसे हुआ गिरफ्तार

Thursday, Sep 09, 2021-01:16 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक महिला आईपीएस की बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई है। यह शर्मनाक हरकत किसी और ने नहीं, बल्कि घर में खाना बनाने वाले 50 साल के कुक ने की है। वहीं 10 साल की मासूम के साथ रेप का प्रयास करने वाले कुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार की है। उस समय महिला पुलिस अधिकारी किसी काम के सिलसिले में बाहर गई हुई थीं। वहीं बच्ची घर के कमरे में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान घर में खाना बनाने वाला बच्चा कुमार उसके कमरे में आया और बहला-फुसलाकर मासूम के साथ रेप की कोशिश करने लगा। बच्ची द्वारा विरोध करने पर वह कमरे से बाहर निकल गया।

इसके बाद बच्ची ने अपनी मां को कॉल कर सारी बात बताई। फिर महिला पुलिस अधिकारी ने महिला थाने में कॉल की। इस मामले में शिकायत मिलते ही महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बच्चा कुमार को गिरफ्तार कर थाने ले गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static