दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं, बिहार में महा जंगलराज: मुकेश सहनी

Thursday, Sep 19, 2024-07:24 PM (IST)

Patna News: बिहार के नवादा में महादलित टोला में दबंगों द्वारा फायरिंग के बाद 80 से ज्यादा घरों में आग लगाने की घटना को विकासशील इंसान पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महा जंगलराज का नाम दिया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है।

उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि करीब 80 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को बताना होगा कि इसके जिम्मेदार कौन हैं? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों, गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है, लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है। नवादा की घटना पर भी लीपापोती का खेल शुरू हो गया है।

सहनी के कहा कि सत्ता के मोह में एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गई है। वे भी सरकार की पिछलग्गू बन गयी है। उन्होंने लोजपा (रामविलास) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बड़बोले नेता भी इस मामले को लेकर भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी की जाए और सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि बिहार में आम ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। हमारी राज्य सरकार से मांग है कि ऐसा अन्याय करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो और सभी पीड़ितों का समुचित पुनर्वास किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static