"जमुई में 19.73 करोड़ की लागत से बनेगा अटल कला भवन", सम्राट चौधरी बोले- कला- संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

Friday, Oct 03, 2025-01:55 PM (IST)

Bihar Deputy CM Samrat Choudhary: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि जमुई जिला मुख्यालय में अटल कला भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिसके लिये 19 करोड़ 73 लाख 26 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

सम्राट चौधरी ने बयान जारी कर बताया कि अटल कला भवन बनने से जमुई जिले को सांस्कृतिक द्दष्टि से एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक उच्चस्तरीय केंद्र बनेगा और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा साथ ही बल्कि बिहार की कला-संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ कला संस्कृति को भी बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में जमुई में अटल कला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ना केवल स्थानीय कलाकारों और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देगी, बल्कि जिले को सांस्कृतिक पर्यटन मानचित्र पर भी एक विशेष पहचान दिलाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static