VIDEO: Ashwini Choubey ने Lalu को ललकारा…बोले-'हिम्मत है तो बाबा को जेल में डाल दें… हो जाएगा लंका दहन’…
Tuesday, May 09, 2023-12:39 PM (IST)
बक्सर: पटना के नौबतपुर में 13 मई से बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) का कार्यक्रम है। जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे बयानबाजी भी तेज हो रही है। बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) पर बयान देने वालों पर करारा हमला बोला।