मंत्री अश्विनी चौबे के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया "Dancer"... नीतीश सरकार पर भी करारा हमला

Monday, Aug 21, 2023-12:52 PM (IST)

 

बक्सर(संजय उपाध्याय): केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कांग्रेस पर जोरदार हमले करते हुए राहुल गांधी को डांसर करार दे डाला। साथ ही कहा कि ये लेह में जाकर डांस कर रहे है। इनको किसानों से कोई मतलब तो है नहीं, ये मटर को दाल और मिर्च को मूली बोलते हैं। किसान तो नरेंद्र मोदी के साथ हैं, इनको तो दूध रोटी खाओ और डांस करने लेह जाओ... यही बस इनका कार्यक्रम है।

PunjabKesari

दरअसल बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जहां पर उनके द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान किया जा रहा था। इसी अवसर पर जब उनसे राहुल गांधी के लेह यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें डांसर बताया और कहा कि इन्हें पार्टी में भर्ती कर ले।

नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला
वहीं केंद्रीय मंत्री ने नीतीश सरकार पर भी करारा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में बेशर्मों की सरकार है, जहां हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं अब आम हो गई है और कुर्सी कुमार बेशर्म हो करके बैठे हुए हैं। साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, भागलपुर सहित अन्य घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में ना ही पुलिस सुरक्षित है, ना मां बहन सुरक्षित है और ना ही पत्रकार सुरक्षित है। इन बेशर्म को फिर भी शर्म नहीं आती और ये कहते हैं कि अन्य राज्यों से बिहार में अपराध कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static