“जो भारत में पैदा हुआ वो हिंदू है”, केरल राज्यपाल के इस बयान पर अशोक चौधरी ने जताई आपत्ति

Monday, Sep 18, 2023-05:50 PM (IST)

पटना: देश में सनातन धर्म पर मचे घमासान के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जो भारत में पैदा हुआ वो हिंदू है। वहीं, अब राज्यपाल के इस बयान को लेकर विवाद हो रहा है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं, उनको इस तरह के बयानों से बचना चाहिए।

अशोक चौधरी ने कहा कि संविधान में सबको अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने दलितों को सबसे ज्यादा आरक्षण दिया था, लेकिन आज उन्हें आरक्षण का लाभ सही से नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी दलित और पिछड़ों की महिलाओं के साथ उत्पीड़न जैसी घटना घटती है। वही रामचरित्रमानस को लेकर दिए शिक्षा मंत्री के बयान पर अशोक चौधरी ने कहा कि मंत्री जी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static