रोहतास में सांसों की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार, 129 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त

Saturday, May 08, 2021-09:45 AM (IST)

रोहतासः बिहार में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन थाना क्षेत्र से पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले विक्रेता को गिरफ्तार किया है। साथ ही 129 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए हैं।

डेहरी के अनुमंडल अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सूचना के आधार पर अनुमंडल प्रशासन ने स्टेशन रोड स्थित विकास ट्रेडर्स में छापेमारी कर 129 ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य उपकरण जब्त कर दुकान को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि दुकानदार विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सिंह ने कहा कि लोग कोरोना संक्रमण की दवा ,उपकरण एवं ऑक्सीजन की कालाबाजारी की सूचना प्रशासन को दे, जिससे कोरोना संक्रमण का लाभ उठाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। प्रशासन सूचना देने वालो की पहचान गुप्त रखेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static