पटना में लगा लालू फैमिली का बेनामी पोस्टर, लिखा- ''एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार''

Saturday, Sep 19, 2020-04:39 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगी हैं। इसी बीच राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर एक बेनामी पोस्टर लगा है, जिसमें लालू परिवार पर हमला बोला गया है।

पोस्टर में आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की तस्वीर लगी है। इसके साथ ही लालू परिवार पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि 'एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार'। ये पोस्टर किसने द्वारा लगाया गया बै। इसी कोई जानकारी नहीं है।
PunjabKesari
बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में सियासी हलचल तेज होती जा रही है। पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। इससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। हर जात-धर्म के युवा सरकार प्रदत्त बेरोजगारी से तंग हैं। बिहार के युवा इस बार विकास, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, विधि व्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर युवा सरकार चुनेंगे। वह सरकार जो युवाओं के सपनों, आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को समझकर उन्हें पूरा करना जानती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static