जहानाबाद में अनियंत्रित वैन ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम
11/27/2022 6:26:01 PM

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक को अनियंत्रित मैजिक वैन ने पीछे से रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
किताब लेने जा रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के मुरगांव गांव के समीप की है। मृतक छात्र की पहचान नालंदा जिले के वारा गांव का निवासी 22 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि छात्र दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रहा था। वह बीते शुक्रवार को अपनी बुआ के घर कटौली गांव आया हुआ था। इसी बीच रविवार की सुबह वह कटौली से इस्लामपुर अपनी किताब लेने जा रहा था। इसी दौरान एक अनियंत्रित मैजिक वैन ने उसे पीछे से रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही हुलासगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी वायुसेना के ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्ति के लिए भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नामित

सोमालिया में अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट के कुख्यात सदस्य को मार गिराया

युवती की हत्या का एक आरोपी फिल्लौर से गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

Bhishma Ashtami: पितृ दोष से मुक्ति के लिए भीष्म अष्टमी है खास, ये है शुभ मुहूर्त