Chhath 2023: आर्थिक समस्या के कारण छठ पूजा नहीं कर पा रही माताओं के लिए पटना की एक संस्था ने किया ये काम
11/19/2023 3:12:16 PM

पटना: बिहार के पावन महान लोक आस्था पर्व छठ पूजन का आयोजन पटना की एक संस्था माता रानी सेवा समिति अनूठे रूप से कर रही है। आर्थिक समस्या के कारण जो माताएं छठ पूजन नहीं कर पा रही है वैसी माताओं को विधि व्यवस्था के साथ पूजन करवाने की जिम्मेदारी संस्था के सदस्यों ने ले रखी है, अब की बार भी 21 माताओं को छठ करने का सौभाग्य इस संस्था के माध्यम से मिला है।
नहाए खाए से लेकर पारण तक की सारी व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है। आज छठ के दूसरे पावन दिन खरना का महाप्रसाद आम जनता के लिए भी संस्था की तरफ से वितरित किया जायेगा। संस्था के सचिव मुन्ना की ने बताया की अस्थाचल सूर्य और उदित होते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नवनिर्मित घाट का भी निर्माण हर साल करवाया जाता है जिसमें हजारों श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य देते है। संस्था के द्वारा पारन का भी प्रसाद वितरित किया जायेगा।
संस्था के अध्यक्ष आशीष कुमार सोनू ने बताया कि सोमवार 20/11/23 को संस्था द्वारा विशाल माता का जागरण का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें कई तरह की झांकी के साथ कलाकार अपने भजनों से भगतो को मंत्रमुग्ध करेंगे। माता रानी सेवा समिति के सभी सदस्य दिन- रात एक करके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मप्र-राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, नए सीएम के नामों का करेंगे ऐलान

Vaishali Crime: राजद के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या, घर से कुछ दूरी पर दिया गया वारदात को अंजाम

शिमला के संजौली इंजनघर में दोमंजिला मकान में लगी आग, 15 कमरे जले, एक झुलसा

हरियाणा के जींद में बुझे राजगढ़ के चिराग, सड़क हादसे में 2 की मौत व 3 घायल...कश्मीर घूमने जा रहे थे सभी