चिकित्सक से रंगदारी मांगने के मामले में एक गिरफ्तार, अस्पताल में आकर की थी गाली-गलौज

Tuesday, Mar 02, 2021-05:00 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले की सदर थाना पुलिस ने एक निजी अस्पताल के चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 25 फरवरी की रात सुपौल नगर परिषद वार्ड संख्या 11 निवासी अनिल कामत और वार्ड 13 निवासी रंजीत मुखिया अपने अन्य सहयोगियों के एक निजी अस्पताल के कांउटर पर आए और कांउटर पर उपस्थित शंकर कुमार यादव के साथ गाली-गलौज की। साथ ही अस्पताल के मालिक चिकित्सक अमन को भी गाली गलौज करने लगे, जो उस समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे।

वहीं जब उन लोगों को गाली गलौज से रोका गया तो उन्होंने पांच लाख रुपए की रंगदारी कर मांग की। इसके बाद उन्होंने कांउटर से 11 हजार रुपए तथा शंकर कुमार यादव की जेब से भी दो हजार पांच सौ रुपए निकाल लिए। सूत्रों ने बताया कि नामजद दो आरोपियों में से एक अनिल कामत को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static