बिहार में बिजली गिरने से हुई मौतों पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जताया शोक

Friday, Jul 03, 2020-01:57 PM (IST)

पटना/नई दिल्लीः बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने हुई मौतों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरी शोक संवेदना की है।

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन की सूचना से बहुत दुःख हुआ। प्रदेश प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं। मैं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बता दें कि गुरुवार को बिहार के आठ जिलों में बिजली गिरने से 26 लोग की मौत हो गई। इनमें पटना, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, कटिहार, मधेपुरा और पूर्णिया आदि जिले शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static