NDA में जारी सियासी खींचतान के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने CM नीतीश से फोन पर की बात
Tuesday, Aug 09, 2022-10:58 AM (IST)

पटनाः बिहार एनडीए में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा और जदयू के बीच खूब खींचतान हो रही है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की। हालांकि दोनों की फोन पर करीब 6-7 मिनट ही बात हुई है।
इधर, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के घर सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और महामंत्री संजीव चौरसिया सहित कई बड़े नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक के बाद सभी नेता कुछ भी बताने से बचते नजर आए।
बता दें कि इससे पहले राजद और जदयू के साथ आने की भी खबर सामने आई थी। इधर, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के साथ संबंध तोड़ देते हैं तो वह उन्हें और उनकी पार्टी को गले लगाने के लिए तैयार हैं।