दुबई में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चिराग पासवान

Monday, Apr 17, 2023-02:09 PM (IST)

पटनाः दुबई में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई है। बाबा साहेब की 132 वीं जयंती का आयोजन रविवार को इंडिया क्लब दुबई में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चिराग पासवान मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचार अद्भुत थे। 

बाबा साहेब के विचारों को अमल में लाने की जरूरत: चिराग
सांसद चिराग पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों-वंचितों की ये स्थिति बताती है कि हम लोग अभी भी बाबा साहेब के विचारों पर अमल नहीं कर पा रहे हैं। बाबा साहेब के विचारों को अमल में लाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि दुबई से लौट रहे बिहार बंधुओ को वाया दिल्ली, मुंबई या किसी बड़े शहर होते हुए आना पड़ता है। चिराग ने आश्वासन देते हुए मैं जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बात करूंगा और दुबई से डायरेक्ट बिहार तक की फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी। 

PunjabKesari

बता दें कि भारत (बिहार मूल) के निवासी रवि चंद ने अंबेडकर ग्लोबल.कॉम (AmbedkarGlobal.com) के जरिए इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। रवि चंद पिछले कई वर्षों से दुबई में बिहारी प्रवासियों के लिए लगातार सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि रवि चंद का ये प्रयास सराहनीय है। 

बाबा साहेब तमाम भारतीयों के लिए एक आदर्शः रवि चंद
वहीं आयोजक रवि चंद ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की विचारधारा समाज के किसी एक तबके से संबंधित नहीं है बल्कि सभी तबकों से है। बाबा साहेब तमाम भारतीयों के लिए एक आदर्श हैं। हमारा उद्देश्य पूरी दुनिया में बाबा साहेब के विचारों की जागृति लाना है। उन्होंने मांग की कि दुबई में रह रहे बिहारी मजदूर वाले क्षेत्रों को अम्बेडकर नगर का नाम दिया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static