गजब ! खेल के मैदान में लगी सोलर लाइटों को चोरों ने चुराया, पांच दिन पहले CM नीतीश ने किया था उद्घाटन

Friday, Feb 14, 2025-08:17 PM (IST)

पटना: बिहार के मुंगेर जिले से गजब का मामला सामने आया है जहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के तहत नौवागढ़ी खेल मैदान में षष्ठम राज्य वित आयोग योजना के तहत 8 सोलर लाइट लगभग 3 लाख रुपये की लागत से लगाया गया था। नौवागढ़ी खेल मैदान के पश्चमी छोर पर लगे चार सोलर लाईटों को अज्ञात चोरो ने हाथ साफ कर दिया। वहीं, इस घटना को लेकर सार्वजनिक सहयोग फुटबॉल क्लब नौवागढ़ी कमेटी के अध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने नया राम नगर थाना को लिखित शिकायत दी है।

धावक और खिलाड़ियों ने घटना की जानकरी कमेटी को दी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं, मैदान में दौड़ने वाले धावक और खिलाड़ियों ने बताया कि हमलोग रोज कि तरह ही अहले सुबह 4 बजे मैदान में दौड़ लगाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान देखा गया कि मैदान के पश्चिमी छोर पर अंधेरा हो गया, धावकों को लगा कि किसी कारणवश लाइट नहीं जल रही है। धावकों ने बताया कि जब नजदीक से देख तो पता चला कि चार पोल से सोलर लाइट गायब हो गया है। जिसके बाद इसकी सूचना मैदान की देखरेख करने वाले कमेटी को दिया गया और कमेटी के सदस्यों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सीएम ने 5 फरवरी को मनरेगा के तहत खेल मैदान का किया था उद्घाटन
गौरतबल है कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 फरवरी को मनरेगा के तहत बने नौवागढ़ी खेल मैदान का उद्घाटन किए थे।  मैदान के चारों ओर कुल 8 सोलर लाइट लगाया गया था, जिसमें अब चार लाईट ही शेष बची हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों ने मैदान की सुरक्षा में रात्रि प्रहरी देने की मांग की है और अज्ञात चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की भी मांग लोगों मे उठाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static