BPSC 67th Result 2023: बीपीएससी परीक्षा में पटना के अमन आनंद ने लहराया परचम, हासिल किया प्रथम स्थान
Sunday, Oct 29, 2023-12:29 PM (IST)

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया है। अंतिम रूप से 799 अभ्यर्थियों का चयन किया गया हैं। वहीं, बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में पटना जिले के बाढ़ निवासी अमन आनंद ने टॉप कर परचम लहराया है। उसकी इस सफलता से पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
अमन मधुबनी में आरडीओ पद पर अभी ट्रेनिंग कर रहे है। अमन के पिता दिल्ली सरकार में प्राइमरी टीचर है और एक बहन और दो भाईयों में अमन छोटे है। लोग अमन को मिठाई खिला कर बधाई दे रहे है। बता दें कि पहले पायदान पर अमन आनंद रहे, जबकि दूसरे नंबर पर निकिता कुमारी रही। वहीं टॉप 5 चार लड़कियां हैं। सर्वाधिक 137 अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा में अनुमंडल पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग अधिकारी के रूप में हुआ है।