Rajya Sabha Elections: बिहार से राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
Friday, Jun 03, 2022-05:27 PM (IST)

पटनाः बिहार में राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों में बीजेपी से सतीशचंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल, जेडीयू से खीरू महतो, आरजेडी से मीसा भारती और फैयाज अहमद शामिल हैं।
बिहार में हो रहे राज्यसभा चुनाव में सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को स्क्रूटनी के बाद निर्वाचन का सर्टिफिकेट दे दिया गया। सभी पांचों उम्मीदवार निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई।
राज्यसभा की पांच सीटों के लिए बीजेपी की तरफ से दो, आरजेडी की तरफ से दो और जेडीयू की तरफ से एक उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा गया था। सभी उम्मीदवारों के नामांकन के बाद स्क्रूटनी की गई, जिसमें सभी वैध पाए गए। जिसके बाद सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया।